जोबट और पृथ्वीपुर में बीजेपी ने की जीत, रैगांव में जीती कांग्रेस

By elections in mp
Suyash Bhatt । Nov 2 2021 4:22PM

मध्य प्रदेश उपचुनाव में जोबट विधानसभा में जीत के साथ ही बीजेपी पृथ्वीपुर में भी जीत गई है। साथ ही साथ खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि रैगांव में कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में जोबट विधानसभा में जीत के साथ ही बीजेपी पृथ्वीपुर में भी जीत गई है। साथ ही साथ खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि रैगांव में कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है। 

इसे भी पढ़ें:जोबट और पृथ्वीपुर में बीजेपी ने की अपनी जीत दर्ज, रैगांव में कांग्रेस को मिली बढ़त 

पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी 17704 वोटों से जीत चुकी है। पृथ्वीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया है।

वहीं रैगांव में कांग्रेस 12096 वोटों से जीत गई। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 72679 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60610 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई।

इसे भी पढ़ें:हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट, CM शिवराज ने कहा- हमें परिणामों से मिल रही है योजनाओं की स्वीकृति 

आपको बता दें जोबट से जीत का खाता खोलते हुए बीजेपी की सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6080 वोटों से मात दी। बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को 68752 और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 62627 वोट मिले।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़