BJP पानी की एक बूंद भी पंजाब से बाहर नहीं जाने देगी : Sunil Jakhar

Sunil Jakhar
प्रतिरूप फोटो
ANI

जाखड़ ने एसवाईएल मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए उन पर ‘‘उच्चतम न्यायालय में और उसके बाहर पंजाब के पक्ष को जानबूझकर कमजोर करने की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे को उठाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी पानी की एक बूंद भी राज्य से बाहर नहीं जाने देगी और प्रत्येक पंजाबी के अधिकारों तथा हितों की रक्षा के लिए जरूरी कोई भी बलिदान देगी।

जाखड़ ने एसवाईएल मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए उन पर ‘‘उच्चतम न्यायालय में और उसके बाहर पंजाब के पक्ष को जानबूझकर कमजोर करने की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया।

इस बीच, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब में एसवाईएल नहर के निर्माण के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की अमृतसर में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब के पानी के मुद्दे पर कोई बलपूर्वक कार्रवाई या ‘‘अन्याय’’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़