'महाराष्ट्र में BJP की होगी महा हार', बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर अखिलेश ने ऐसे किया पलटवार

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Oct 25 2024 4:16PM

अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा के पास बेरोजगारी, महंगाई, सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अग्निवीर, आरक्षण, संविधान पर कोई जवाब नहीं है तो ये सब उनकी प्रयोगशाला में इस तरह से तैयार किया जाता है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव लगातार इंडिया गठबंधन की मजबूती का दावा कर रहे हैं। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भाजपा की महा हार होने वाली है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा हारने वाली है, भाजपा गठबंधन हारने वाला है, वहां महाहार होने वाला है। आपको बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 को आएंगे। वहीं, सपा नेता ने भाजपा के बटोगे तो कटोगे वाले नारे पर भी पलटवार किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'जीजी-जीजा पर्यटक के रूप में वायनाड पहुंचे है' प्रियंका गांधी पर BJP ने कसा तंज, पूछा- संकट के वक्त आप कहां थे

अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा के पास बेरोजगारी, महंगाई, सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अग्निवीर, आरक्षण, संविधान पर कोई जवाब नहीं है तो ये सब उनकी प्रयोगशाला में इस तरह से तैयार किया जाता है। हमें पता लगाना होगा कि उनकी प्रयोगशाला कहां है। ये उनकी रिसर्च लैब का नारा है। और उसी रिसर्च लैब ने ये नारा दिया और कहा कि ये हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सबसे अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि पीडीए की रणनीति भाजपा के घटिया नारों का मुकाबला करेगी और ये भाजपा वाले जानबूझ कर नफरत फैलाना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति में परिवारवाद तो है लेकिन राजनीति के लिए परिवार से भिड़ने में भी गुरेज नहीं करते हैं नेता

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे। यादव ने कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ’इंडिया’ गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने बुधवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़