भाजपा ने 7 चरणों का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए किया: चिदंबरम
[email protected] । Mar 13 2017 8:06PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों का इस्तेमाल मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए किया।
चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों का इस्तेमाल मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए किया। मोदी को ‘सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तित्व’ के तौर पर उभरने वाला बयान देने के एक दिन बाद चिदंबरम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार की एक वजह मजबूत सांगठनिक ढांचे का नहीं होना है।
चिदंबरम ने चुनाव प्रचार के दौरान दिए मोदी के ‘कब्रिस्तान एवं श्मशान’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव में इस तरह टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में अल्पसंख्यकों की मौजदूगी बड़ी थी और मोदी संभलकर बोले..बाद में शैली बदल गई।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़