BJP की बढ़ेगी टेंशन, अब कंगना रनौत ने कर दी तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग, कांग्रेस बोली- हरियाणा देगा जवाब

Kangana Ranaut
ANI
अंकित सिंह । Sep 24 2024 6:03PM

कांग्रेस ने रनौत की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि तीन किसान विरोधी काले कानूनों का विरोध करते हुए 750 से अधिक किसान शहीद हो गए।

भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल सांसद कंगना रनौत अब खत्म हो चुके कृषि कानूनों पर अपने विचारों से पीछे हटने से इनकार करती नजर आ रही हैं। एक ताजा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें मंडी सीट से सांसद विवादास्पद कृषि कानूनों पर बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना रनौत तीन कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की वकालत करती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी को लेकर दिए गए बयान पर बुरी फंसी कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह बोले- माफी मांगें वरना...

पत्रकारों से बात करते हुए, अभिनेता से नेता बनीं कंगना ने कहा कि मुझे पता है कि यह बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए। कंगना रनौत ने तर्क दिया कि तीन कानून किसानों के लिए फायदेमंद थे लेकिन कुछ राज्यों में किसान समूहों के विरोध के कारण सरकार ने इन्हें रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान देश के विकास में शक्ति स्तंभ हैं। मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस मांगें। 

कांग्रेस ने रनौत की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि तीन किसान विरोधी काले कानूनों का विरोध करते हुए 750 से अधिक किसान शहीद हो गए। उन्हें फिर से वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, "हरियाणा सबसे पहले जवाब देगा।"

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऋण लेती है, सोनिया गांधी को दे देती है : Kangana Ranaut

कांग्रेस ने वीडियो साक्षा करते हुए एक्स पर लिखा कि किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए। भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही। देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए। पार्टी ने कहा कि अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं। कांग्रेस किसानों के साथ है. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़