BJP तमिलनाडु इकाई का बयान, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

BJP

भाजपा तमिलनाडु ईकाई ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में जुटी है और राज्य में उसकी ताकत बढ़ती जा रही है क्योंकि पार्टी को और मजबूत करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं तथा युवक उसका समर्थन करने लगे हैं। मुरुगन ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में (अन्नाद्रमुक के साथ) गठबंधन में कोई संशय या दिक्कत नहीं है।

कोयंबटूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने मंगलवार को कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा के गठजोड़ में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि मंत्री इस गठबंधन की आलोचना करना बंद करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ती है तो भी चुनाव के बाद विधानसभा में कम से कम 60 विधायक भाजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में जुटी है और राज्य में उसकी ताकत बढ़ती जा रही है क्योंकि पार्टी को और मजबूत करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं तथा युवक उसका समर्थन करने लगे हैं। मुरुगन ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में (अन्नाद्रमुक के साथ) गठबंधन में कोई संशय या दिक्कत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों से आए कोरोना के 56 फीसदी मामले, जानिए कौन से हैं वो राज्य

लेकिन मंत्रियों को इस गठबंधन को लेकर तरह तरह की बातें करना और आलोचना करना बंद करना चाहिए। उनका बयान इस बहस के बीच आया कि 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन की अगुवाई कौन करेगा। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीपी दुरैस्वामी ने कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव में गठबंधन की अगुवाई करने का अधिकार है। अन्नाद्रमुक के संयोजक और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी ही राज्य में किसी भी चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व करेगी और कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव में राज्य में उनके नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़