पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों से आए कोरोना के 56 फीसदी मामले, जानिए कौन से हैं वो राज्य
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है बीते पांच दिन से प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 60,000 से अधिक बनी हुई है
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोविड-19 के नये मामलों में आधे से ज्यादा केवल पांच राज्यों -महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी अवधि में संक्रमण मुक्त हो चुके कुल लोगों में से लगभग 60 फीसदी इन्हीं राज्यों से हैं। इन राज्यों में 24 घंटे के भीतर 536 लोगों की मौत हुई जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या का 65 फीसदी से अधिक है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी कर दी यह हिदायत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है बीते पांच दिन से प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 60,000 से अधिक बनी हुई है, इस क्रम के जारी रहने के साथ बीते 24 घंटे में 65,081 लोग संक्रमणमुक्त हुए और अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,852 नए मामले सामने आए, आंध्र प्रदेश से 10,004 नए मामले, कर्नाटक से 6,495 नए मामले, तमिलनाडु से 5,956 और उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस के 4,782 नए मामले सामने आए। यह देश में एक दिन में सामने आए कुल मामलों का 56 फीसदी है। हालांकि इन पांच राज्यों में इस अवधि के दौरान संक्रमणमुक्त होने और अस्पताल से छुट्टी पाने वाले लोगों की संख्या भी सर्वाधिक है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित युवा पत्रकार नीलांशु शुक्ला का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यह देश में 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 65,081 लोगों का 58.04 फीसदी है। महाराष्ट्र में एक दिन में 11,158 लोग ठीक हुए, आंध्र प्रदेश में 8,772 और कर्नाटक में 7,238 संक्रमणमुक्त हुए, तमिलनाडु में 6,008 और उत्तर प्रदेश में 4,597 लोग संक्रमण से उबरे। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 819 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 184 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। वहीं कर्नाटक में 113, तमिलनाडु में 91, आंध्र प्रदेश में 85, उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई। इन पांच राज्यों में कुल 536 संक्रमितों की मौत हुई जो देशभर में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों का 65.4 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी के करीब हो गई और संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर नीचे गिरकर अब 1.77 फीसदी हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 अगस्त तक 4,33,24,834 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से सोमवार को 10,16,920 नमूनों की जांच हुई।
Single-day spike of 69,921 new positive cases & 819 deaths reported in India, in the last 24 hours.#COVID19 case tally in the country stands at 36,91,167 including 7,85,996 active cases, 28,39,883 cured/discharged/migrated & 65,288 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/uQYh0ViARW
— ANI (@ANI) September 1, 2020
अन्य न्यूज़