सांसद की गाड़ी पर कथित बम हमले के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन

BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी पर शनिवार रात कथित बम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्टी समर्थकों ने उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़ने वाले व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया।

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी पर शनिवार रात कथित बम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्टी समर्थकों ने उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़ने वाले व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया।

इसे भी पढ़ें: गोवा में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण 23-25 मार्च के बीच होगा : पार्टी नेता

सरकार ने आरोप लगाया कि जब वह शनिवार रात को शांतिपुर गांव में अपने पैतृक आवास जा रहे थे तो नदिया जिले के हरिनघाटा में उनकी कार को निशाना बनाकर देसी बम फेंका गया, लेकिन कार की रफ्तार तेज होने से यह कार पर नहीं गिरा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पार्टी समर्थकों ने मेरी कार पर बम हमले के विरोध में नदिया में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर सड़क अवरुद्ध किया।’’

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में कोविड की स्थिति से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया। बेलीगंज में 12 अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे राणाघाट के सांसद ने दावा किया कि इस तरह के हमलों से उन्हें डराया नहीं जा सकता। दूसरी ओर, इन आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि शनिवार रात को सांसद की कार पर ऐसा कोई हमला नहीं किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़