चौथे चरण के चुनाव से पहले भाजपा का नारा, अखिलेश के चार यार- गुंडे, आतंकी, माफिया, भ्रष्टाचार
अनुराग ठाकुर ने एक नारा देते हुए कहा कि अखिलेश के चार यार- गुंडे, आतंकी, माफिया और भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश यादव से इन चार चरणों के मतदान के दौरान कई सवाल पूछे हैं, उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में 'जेल वाले जमानत वाले' लोग हैं लेकिन वे उन पर पूरी तरह से चुप हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इन सबके बीच भाजपा ने एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने एक नारा देते हुए कहा कि अखिलेश के चार यार- गुंडे, आतंकी, माफिया और भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश यादव से इन चार चरणों के मतदान के दौरान कई सवाल पूछे हैं, उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में 'जेल वाले जमानत वाले' लोग हैं लेकिन वे उन पर पूरी तरह से चुप हैं।
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि रंगेश-अखिलेश का खेल एक बार फिर देश के सामने आया है, आतंकी और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, जेल-बेल और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, दलित बेटी का अपहरण और अखिलेश की पार्टी के नेता का खेल भी सामने नज़र आया है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था। समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ। उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं।Akhilesh has four 'yaar' (friends) in 'Gunda' (goons), terrorists, corrupt people, and mafia: MoS Anurag Thakur in a press conference on UP elections#UttarPradeshElections pic.twitter.com/F56Hz4VhK2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर पर अखिलेश का पलटवार, बोले- अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी होंगे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे जिनमें से अब तक तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं। बुधवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी। उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच में है। अखिलेश यादव भी भाजपा सरकार पर जमकर हमले कर रहे हैं। शुरुआती चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्से में चुनाव हुआ जबकि आखरी के चरण पूर्वांचल में होंगे। भाजपा की ओर से दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़