भाजपा का आरोप, करदाताओं का पैसा बर्बाद कर रहे हैं कुमारस्वामी
कुमारस्वामी वर्तमान संकट से बाहर निकलने का रास्ता ढूढ़ने के लिए कांग्रेस के संकटमोचक डी के शिवकुमार और कुछ अन्य लोगों के साथ बाचतीत में लगे थे।
बेंगलुरु। भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर आये बड़े राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर अपने पद का इस्तेमाल करते हुए आखिरी घड़ी तक करदाताओं का पैसा ‘बर्बाद’ करने का मंगलवार को आरोप लगाया। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है और कुमारस्वामी देर से पहुंचे। इस पर भाजपा ने ट्वीट कर उन पर कटाक्ष किया।
Session for #KarnatakaTrustVote has begun
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) July 23, 2019
But CM @hd_kumaraswamy is resting at his Taj West end hotel
His message is clear
He will continue to loot & waste tax payers money to the very last second as CM
He & his party will be answerable to Kannadigas very soon
पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर सत्र शुरू हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ताज वेस्ट एंड होटल में आराम फरमा रहे हैं। उनका संदेश साफ है। वह मुख्यमंत्री के तौर पर आखिरी घड़ी तक करदाताओं का पैसा लूटते और बर्बाद करते रहेंगे।’’ कुमारस्वामी वर्तमान संकट से बाहर निकलने का रास्ता ढूढ़ने के लिए कांग्रेस के संकटमोचक डी के शिवकुमार और कुछ अन्य लोगों के साथ बाचतीत में लगे थे। कांग्रेस के 12 और जद(एस) के तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक संकट: निर्दलीय विधायकों की जल्द सुनवाई वाली याचिक SC ने ठुकराई
विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश ने सोमवार रात को घोषणा की थी कि किसी भी हाल में मंगलवार शाम छह बजे तक मत-विभाजन कराना ही होगा। उन्होंने कहा कि विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया लंबी नहीं खींची जा सकती है और उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जाए। यदि बागी विधायक मंगलवार को विधानसभा में नहीं पहुंचते हैं या उनका इस्तीफा अध्यक्ष स्वीकार कर लेते हैं तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
अन्य न्यूज़