भाजपा की समिति करेगी सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी से मुलाकात
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के वास्ते राजनीतिक दलों से विमर्श के लिए गठित भाजपा की तीन सदस्यीय समिति शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी।
नयी दिल्ली। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के वास्ते राजनीतिक दलों से विमर्श के लिए गठित भाजपा की तीन सदस्यीय समिति शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के करीबी सूत्रों ने यहां बताया कि सोनिया से मिलने के बाद तीन मंत्रियों की समिति माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी मिलेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 12 जून को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरण जेटली और नायडू को समिति में नियुक्त किया था जिससे कि राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के लिए विपक्षी दलों से बात की जा सके।
सूत्रों ने बताया कि नायडू पहले ही राकांपा के प्रफुल्ल पटेल और बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा से बात कर चुके हैं। पटेल और मिश्रा के जल्द ही समिति से मिलने की उम्मीद है। उनके बारे में कहा जाता है कि वे नायडू को आश्वस्त कर चुके हैं कि उनकी पार्टियां किसी उम्मीदवार के नाम पर भाजपा समिति से चर्चा करने के बाद संज्ञान लेंगी। सत्रह जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई। नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 जून है।
अन्य न्यूज़