भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल

Pratap Sarangi
ANI
अंकित सिंह । Dec 23 2024 12:27PM

दोनों को आईसीयू में निगरानी में रखा गया और शनिवार को निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को लाया गया तो उनके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

संसद परिसर में गतिरोध के दौरान घायल होने के पांच दिन बाद भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को सोमवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गुरुवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा सांसदों के बीच हाथापाई के बाद सांसद घायल हो गए। ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को संसद से अस्पताल लाया गया था। हालाँकि जब सारंगी को लाया गया तो उनका बहुत अधिक खून बह रहा था, लेकिन एमआरआई और सीटी स्कैन में कोई महत्वपूर्ण चोट नहीं दिखी। 

इसे भी पढ़ें: संसद की कार्य उत्पादकता का लगातार कम होना संसदीय प्रणाली को विफल कराने की साजिश है

दोनों को आईसीयू में निगरानी में रखा गया और शनिवार को निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को लाया गया तो उनके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शुक्ला ने कहा, "उनके (सारंगी) माथे पर गहरा घाव था और उसे टांके लगाने पड़े।" उन्होंने कहा था, ''राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे। उनका रक्तचाप स्तर बढ़ गया था।''

इसे भी पढ़ें: Trudeau का Time Over! खालिस्तान समर्थक पार्टी ही गिराएगी सरकार, 27 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव

बीजेपी ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर मारपीट और उकसाने का आरोप लगाया है। नागालैंड से भाजपा की एक महिला सांसद एस फांगन कोन्याक ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान गांधी उनके "करीब" आए और उन पर चिल्लाए जिससे उन्हें "बेहद असहज" महसूस हुआ।  भाजपा द्वारा बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद संसद मार्ग पुलिस थाना में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राहुल गांधी पर शारीरिक हमला और उकसावे का आरोप लगाया गया। एक पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘शुक्रवार को अपराध शाखा को यह मामला मिला और डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) के नेतृत्व में एक समर्पित टीम को मामले का अध्ययन करने की जिम्मेदारी दी गई, ताकि प्रकरण की जांच शुरू की जा सके।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़