बीरभूम के शांतिनिकेतन में बीजेपी सांसद का रोका गया वाहन, लॉकेट चटर्जी बोलीं- मैं यहां राजनीति करने नहीं आई
बीरभूम के शांतिनिकेतन में आईं बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन को रोका गया। स्थाननीय लोगों की तरफ से प्रदर्शन भी किया गया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम के शांतिनिकेतन में नाबालिग बच्चे की मृत्यु के विरोध में स्थानीय लोगों ने भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन को रोककर प्रदर्शन किया। बीरभूम के शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत एक घर की छत से एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद किया गया। इसके बाद घटना के खिलाफ लोगों ने मकान में तोड़-फोड़ और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस मौजूद रही। 20 सितंबर को शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत एक मकान की छत से एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद किया गया था।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल रेल रूट पर ट्रेन सेवा ठप, जानें क्या है वजह, पटरियों पर क्यों बैठे हैं लोग
जिसके बाद बीरभूम के शांतिनिकेतन में आईं बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन को रोका गया। स्थाननीय लोगों की तरफ से प्रदर्शन भी किया गया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं, यह सही नहीं है। जिस बच्चे की मृत्यु हुई है मैं उसके लिए यहां आई हूं। आज यह बच्चा था कल शायद कोई और हो।
अन्य न्यूज़