भाजपा सांसद बोले, क्रिकेट न होता तो इस कदर कोरोना न होता
साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी थी कि सीमावर्ती राज्यों से कोरोना का विस्तार हो सकता है। इन सबके बाद भी गंभीरता से कही भी कोई कदम नही उठाया गया। यही कारण है कि कोरोना को लेकर स्थिति विषम होती जा रही है।
राजनांदगांव। भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर बढ़ा रहा है। इसलिये रोड सेफ्टी क्रिकेट जिम्मेदार है। जो परिस्थियां पूरे प्रदेश में निर्मित हुई है। इस समय प्रदेश के सरकार के पास कोई जवाब नही है। साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी थी कि सीमावर्ती राज्यों से कोरोना का विस्तार हो सकता है। इन सबके बाद भी गंभीरता से कही भी कोई कदम नही उठाया गया। यही कारण है कि कोरोना को लेकर स्थिति विषम होती जा रही है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दुर्ग जिले में लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि किस मंशा के साथ किक्रेट का आयोजन किया गया था। इस पर किसी के पास कोई जवाब नही है। जिस तरह से हालत बनते जा रहे हैं अब इसके लिये कौन जिम्मेदार है। यह भी तय होना चाहिये। सांसद पाण्डेय ने कहा कि कोरोना के एक बार फिर से आहट के बाद भी समय रहते प्रदेश की सरकार को अपनी तैयारी पूरी कर लेनी थी लेकिन कोरोना के बजाय किक्रेट सरकार पहली प्राथमिकता में थी। जिसका परिणाम पूरे प्रदेश भूगतना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले के जिम्मेदारों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिये जिनके कारण कोरोना का लगातार विस्तार हो रहा है।
अन्य न्यूज़