बीजेपी सांसद गौतम गंभीर पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Gautam gambhir in ujjain
सुयश भट्ट । Mar 21 2022 12:11PM

उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का भस्म आरती देखा। और साथ ही गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। गौतम गंभीर ने करीब ढाई घंटे मंदिर परिसर में बिताए और सुबह साढ़े 6 बजे तक मंदिर में ही रहे।

भोपाल। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर रविवार को उज्जैन पहुंचे। सोमवार की सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का भस्म आरती देखा। और साथ ही गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। गौतम गंभीर ने करीब ढाई घंटे मंदिर परिसर में बिताए और सुबह साढ़े 6 बजे तक मंदिर में ही रहे।

इसे भी पढ़ें:MP में महंगा हुआ सांची का दूध, 2 से 5 रुपये तक बढ़ाए दाम 

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी अलगाववादी और खालिस्तानियों पर नजर रखे। क्योंकि बहुत कुर्बानियां गई हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार को अगर खालिस्तानियों का सपोर्ट मिलेगा तो उससे बुरा देश के लिए कुछ भी नहीं हो सकता क्योंकि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है।

इसी के साथ जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तक उन्होंने नहीं देखी है। ऐसे में वह फिल्म को लेकर कुछ नहीं सकते। गौतम गंभीर से आईपीएल को लेकर पूछे जाने पर कहा कि अभी आईपीएल शुरू नहीं हुआ है। शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या स्थिति है अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़