BJP नेताओं ने बजट को सर्व समावेशी व सर्वजन हिताय बताया

BJP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बजट समावेशी विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इस बजट से मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने की पहल की गई है।

भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के नेताओं ने केंद्रीय बजट को सर्व समावेशी एवं सर्वजन हिताय वाला बताते हुए इसका स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बजट समावेशी विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इस बजट से मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने की पहल की गई है। राजे ने बुधवार को पेश बजट पर प्रतिक्रिया में कहा, यह बजट सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है, जो समावेशी विकास की दिशा में देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि बजट में जहां एक ओर देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तब्दील करने के लिए पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे सकल घरेलू उत्पाद के 3.3 प्रतिशत के स्तर तक ले जाया गया है, वहीं दूसरी ओर कल्याणकारी खर्चों में भी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से किसान, महिला, नौकरी-पेशा, व्यापारी और युवाओं सहित सभी वर्गों की खुशहाली को समर्पित है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने कहा, मोदी सरकार का यह बजट सर्व समावेशी है, बजट से भारत के मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा करने की बड़ी और सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार का सप्तऋषि की कल्पना करते हुये देश के बुनियादी विकास से हरित विकास तक, वंचितों के उत्थान से लेकर नौजवानों के कल्याण की कल्पना तक, यह जनकल्याणकारी बजट है, देश के प्रत्येक वर्ग को और मजबूती देगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह बजट संपूर्ण देश के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला और आगे बढाने वाला है। उन्होंने कहा, देश अभी 5वीं बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। निकट भविष्य में यह और आगे के पायदान पर बढ़ेगा, इस बजट के प्रावधानों से स्पष्ट होता है। यह बजट बहुत ही स्वागत योग्य है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़