भाजपा नेता ने अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में 180 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा

अब हमें संकल्प लेना है कि हम इस जिले की सभी 16 विधानसभा सीटें और राज्य में कम से कम 180 सीटें जीतेंगे। इस बार हम ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री बना देंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को सत्ता से बाहर करने के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को पार्टी के लिए कम से कम 180 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक में एक रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में आपने जिले की दोनों सीटें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार में दीं। अब हमें संकल्प लेना है कि हम इस जिले की सभी 16 विधानसभा सीटें और राज्य में कम से कम 180 सीटें जीतेंगे। इस बार हम ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री बना देंगे।
उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में आपने जिले की दोनों सीटें (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को उपहार में दे दी। अब संकल्प लें कि हम इस जिले की सभी 16 विधानसभा सीटें जीतेंगे। हम राज्य में कम से कम 180 सीटें हासिल करेंगे। इस बार हम ममता (बनर्जी) को पूर्व मुख्यमंत्री बनाएंगे।
अन्य न्यूज़