सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे, भाजपा नेता ने कहा- उद्धव और संजय राउत को लगी सुशांत सिंह राजपूत की आह

sushant singh rajput
ANI
अंकित सिंह । Jun 24 2022 3:42PM

भाजपा नेता ने लिखा कि बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राऊत को ईश्वर सजा देगा। सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे।

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है। शिवसेना के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भले ही उद्धव ठाकरे और संजय राउत की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर से हम एकजुट होंगे। लेकिन कहीं ना कहीं बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और वे एकनाथ शिंदे के नेत़ृत्व में गुवाहाटी के होटल में अभी भी डटे हुए हैं। इन सबके बीच बिहार के भाजपा नेता ने जबरदस्त तरीके से उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर निशाना साधा है। भाजपा नेता निखिल आनंद में साफ तौर पर कहा है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की आह शिवसेना को लगी है। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव को भारी पड़ सकती है 'एकनाथ' की रणनीति, 400 से ज्यादा पार्षद शिंदे कैंप में हो सकते हैं शामिल

निखिल आनंद का ट्वीट

अपने ट्वीट में भाजपा नेता ने लिखा कि बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राऊत को ईश्वर सजा देगा। सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। शिवसेना पर तीखा हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सीबीआई भले सबूत न जुटाये और कोर्ट भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा। दावे से कहता हूँ कि बाप-बेटे- भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का सच सामने आ जाएगा। फिलहाल राजनीतिक मौत की शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने पूरे देश को कर लिया हाइजैक, महाराष्ट्र संकट पर तेजस्वी ने कहा- स्‍थायी सरकार को हटाने के लिए रची जाती हैं साजिश

संजय राउत पर निशाना

निखिल आनंद ने साफ तौर पर कहा कि स्वयंभू संपादक संजय राउत विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो। महाराष्ट्र में बॉलीवुड के बाबा- बेबी और ड्रग- अंडरवर्ल्ड माफिया गिरोह के संरक्षकों के सत्ता में होने के दिन लद गए हैं। कांग्रेस राज में जो लोग दाऊद इब्राहिम के भी आका बनते थे उनको भी कोई धमका सकता है क्या? इससे पहले शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का संख्याबल कम हुआ है, हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई की बागी विधायक सदन में शक्ति परीक्षण के दौरान राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को समर्थन देंगे। राउत ने कहा कि संख्या किसी भी वक्त बदल सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबई लौटने के बाद ही बागी विधायकों की पार्टी के प्रति वफादारी की असली परीक्षा होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़