बीजेपी पूंजीपतियों के फायदे के लिए तुड़वा रही है मंदिर: संजय सिंह
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का धर्म से कोई लेना देना नहीं है।
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों के ध्वस्तीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए उस स्थल पर शॉपिंग कंपलेक्स बनवाना चाहती है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। वह खुद को राम का भक्त बताती हैं लेकिन राम ने जिन शिव की भक्ति की, उन्हीं के मंदिर को काशी में तुड़वा दिए।
इसे भी पढ़ें: मोहन भागवत और अमित शाह ने राममंदिर को लेकर आगे की रणनीति बनाई
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या में भी 176 मंदिरों को जर्जर बता कर तोड़ने का नोटिस दिया है । भाजपा एक तरफ राम मंदिर बनाने की बात कहती है मगर वह दूसरी जगहों पर बड़ी संख्या में मंदिरों को जमींदोज कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर शॉपिंग मॉल बनवा रही है। काशी के पुरातन मंदिर और पतली गलियां ही उसकी पहचान हैं। योगी सरकार बनारस की उस पहचान को मिटा देना चाहती है।
"सत्ता में बैठे हुए योगी दरअसल ढोंगी है" धर्म का सहारा लेकर नौटंकी करते है,और फिर मंदिर तुड़वाकर "बाबरशाही और नादिरशाही करते है"- सांसद @SanjayAzadSln pic.twitter.com/SMXyZfXWoU
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) December 22, 2018
अन्य न्यूज़