अयोध्या में राममंदिर बनाने को संकल्पित है भाजपा: महेश शर्मा
शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल गठबंधन के नाम पर देश को गर्त में धकेलने की कोशिश में लगे हैं और विपक्षी गठबंधन वाले दल चाहते हैं कि देश में मजबूत नहीं, मजबूर सरकार बने।
जयपुर। केंद्रीय संस्कृति मंत्री डा. महेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि भाजपा व केंद्र में उसकी सरकार अयोध्या में राममंदिर बनाने को संकल्पित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूत फैसले लेने में सिद्धहस्त हैं। डा. शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राममंदिर निर्माण संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘.. सरकार संकल्पित है। हमारी पार्टी नेतृत्व, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारी सरकार, हमारी पार्टी एक भव्य राममंदिर अयोध्या में बनाने के लिए संकल्पित है।’’
"भारत के मन की बात, मोदी के साथ" कार्यक्रम में आज जयपुर में जौहरियों के साथ|
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) February 20, 2019
जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों के मन की बात सुनने का अवसर मिला| उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को जानने का अवसर मिला| नए भारत के निर्माण में हर आवाज मायने रखती है| #BharatKeMannKiBaat pic.twitter.com/tZbhcRxH4c
उन्होंने कहा, ‘‘प्रयास है कि वह आपसी सद्भाव से या अदालत के माध्यम से बने लेकिन चूंकि अदालत के जरिए थोड़ी देरी हो रही है तो हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए 67 एकड़ वह भूमि जो वहां के लोगों की है, राम जन्मभूमि न्यास की है उसे वापस करने की अपील उच्च्तम न्यायलय से की है। मैं समझता हूं कि जैसी भी अदालत से हमें यह सूचना मिलेगी हमारी तैयारियां, साधु संतों की तैयारियां पूरी हैं राममंदिर निर्माण का काम तुरंत शुरू हो जाएगा। हम अपनी भावना, अपनी इच्छा अपनी सोच देश के सामने रख चुके हैं।’’
यह भी पढ़ें: मोदी ने अरब के युवराज के समक्ष उठाया आतंकवाद का मुद्दा, कहा- पुलवामा हमला मानवता विरोधी
शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल गठबंधन के नाम पर देश को गर्त में धकेलने की कोशिश में लगे हैं और विपक्षी गठबंधन वाले दल चाहते हैं कि देश में मजबूत नहीं, मजबूर सरकार बने। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डा. महेश शर्मा ने कहा कि भारत पाकिस्तान को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री तथा सेना दुश्मनों को उचित समय पर कठोर कार्रवाई करके जवाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि भारत का रूख देखकर पाकिस्तान में हताशा व डर का माहौल है।’’
अन्य न्यूज़