MP Politics: 'राम, हनुमान पर BJP का पेटेंट नहीं...' उमा भारती का बयान

Uma Bharti statement
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 31 2022 1:10PM

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी नेता ने कहा कि 'मैं राहुल से पूछना चाहती हूं कि वह भारत को टुकड़ों में कहां देखते हैं? वास्तव में धारा 370 के निरस्त होने से भारत मजबूत हुआ।

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भगवान राम और हनुमान पर एकाधिकार करने के लिए अपनी पार्टी पर निशाना साधा। उमा भारती ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा को यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए कि अन्य भगवान राम या हनुमान के भक्त नहीं हो सकते। उमा भारती ने चुटकी लेते हुए कहा कि देवता किसी जाति या धर्म से बंधे नहीं हैं। भगवान राम और भगवान हनुमान भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं; जनसंघ के अस्तित्व से पहले या मुगलों और अंग्रेजों के शासन से पहले भी देवताओं का अस्तित्व था।

इसे भी पढ़ें: स्टालिन ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकती है

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी नेता ने कहा कि 'मैं राहुल से पूछना चाहती हूं कि वह भारत को टुकड़ों में कहां देखते हैं? वास्तव में धारा 370 के निरस्त होने से भारत मजबूत हुआ। भारत केवल एक बार खंडित हुआ था जब कांग्रेस ने देश के विभाजन का नेतृत्व किया था। अगर कांग्रेस वास्तव में भारत को एकजुट करना चाहती है, तो उसे उन क्षेत्रों को एकजुट करने की बात करनी चाहिए जो विभाजन से पहले भारत का हिस्सा थे। 

इसे भी पढ़ें: मेगा डेयरी उद्घाटन में बोले अमित शाह, आज़ादी के बाद ही सहकारिता मंत्रालय की हो रही थी मांग

उमा भारती भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा की गई हालिया टिप्पणी के समर्थन में भी आईं, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय से अपने घरों में हथियार रखने का आग्रह किया था। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में उमा भारती ने कहा कि हथियार रखना गलत नहीं है, हालांकि, किसी को आक्रामक मानसिकता नहीं रखनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़