मेगा डेयरी उद्घाटन में बोले अमित शाह, आज़ादी के बाद ही सहकारिता मंत्रालय की हो रही थी मांग

Amit Shah
ANI
अभिनय आकाश । Dec 30 2022 1:39PM

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया। यह प्लांट 260 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जिसमें 10 लाख लीटर प्रति दिन दूध को प्रोसेस करने की क्षतमा है जिसे 14 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया जा सकता है।

कर्नाटक में आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतनें की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, भाजपा ने भी इसके मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मांड्या दौरे पर हैं। मेगा डेयरी उद्घाटन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद ही किसानों ने अलग सहकारिता मंत्रालय की मांग की थी। अगर उस समय इस पर काम होता तो आज भारत के किसानों की स्थिति कुछ और होती। 

इसे भी पढ़ें: MCD में हार के बाद BJP ने मेयर पद के लिए खेला नया दांव, रेखा गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया। यह प्लांट 260 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जिसमें 10 लाख लीटर प्रति दिन दूध को प्रोसेस करने की क्षमता  है जिसे 14 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक में 15,210 ग्राम स्तरीय सहकारी डेयरी जिसमें लगभग 26.22 लाख किसान दूध दे रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़