'BJP सरकार ने लोगों को केवल दुख और दर्द दिया', Sachin Pilot बोले- राजस्थान में कांग्रेस रचेगी इतिहास

Sachin Pilot
ANI
अंकित सिंह । Aug 24 2023 6:25PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा 2014 और 2019 में केंद्र में दो बार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी, हालांकि, वह मतदाताओं का भला नहीं कर सकी और इस बात पर जोर दिया कि राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर भारी प्रभाव डालेंगे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को चुनावी राज्य राजस्थान में भाजपा पर हमला बोला और आरोप लगाया कि भगवा पार्टी केन्द्र और राज्य दोनों जगह अपनी भूमिका निभाने में विफल रही है। पायलट ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में वैकल्पिक सरकार बनाने की प्रवृत्ति को छोड़ देगी और कहा कि कांग्रेस सत्ता बरकरार रखेगी। राज्य में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा की सरकार बनने की दशकों पुरानी परिपाटी रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इतिहास रचा जाएगा। अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक को वह संबोधित कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: CWC का हुआ ऐलान, नई टीम में Rahul-Sonia, Priyanka, Sachin Pilot, Shashi Tharoor समेत 39 नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा 2014 और 2019 में केंद्र में दो बार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी, हालांकि, वह मतदाताओं का भला नहीं कर सकी और इस बात पर जोर दिया कि राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर भारी प्रभाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौ साल से केंद्र में शासन कर रही है। लोगों ने पार्टी को वोट दिया और दो बार पूर्ण बहुमत दिया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दिया। हर वर्ग से वोट लेने के बाद सरकार ने केवल दर्द और दुख दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार इसलिए बनेगी क्योंकि हम लोगों ने अपने-अपने इलाकों में काम किया है।

इसे भी पढ़ें: राव से भिड़े, केसरी से लड़े, चंद्रास्वामी को नहीं बख्शा, सोनिया को सुनाया, मिजोरम बमबारी को लेकर राजेश पायलट का नाम एक बार फिर चर्चा में क्यों आया?

पायलट ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि केन्द्र में ऐसी पार्टी की सरकार है जो केन्द्रीय सत्ता में असफल हो गई है। वह राजस्थान में विपक्ष की भूमिका में असफल हो गई है। राजस्थान में भाजपा का जो हाल है वह आपके सामने है। लोकतंत्र में सरकार के साथ-साथ विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है। राज्य में भाजपा ने सदन में तथा सदन के बाहर अपनी भूमिका नहीं निभायी है।’’ केन्द्र की राजग सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, ‘‘इसके नौ साल के शासनकाल में हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस सरकार ने वोट लेने के बाद हर वर्ग को सिर्फ पीड़ा और परेशानी दी है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़