राजीब बनर्जी को निकालने के लिए भाजपा ने बनाई अनुशासन समिति! दावे को भगवा पार्टी ने किया खारिज

Rajib Banerjee
अंकित सिंह । Aug 9 2021 1:55PM

इन सबके बीच से न्यूज़ एजेंसी ने एक नेता के हवाले से यह भी दावा किया था कि राजीब बनर्जी को पार्टी की ओर से दो कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि राजीब बैनर्जी पार्टी में रहने को तैयार नहीं है।

कुछ दिन पहले एक समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि भाजपा पश्चिम बंगाल में बागी नेता राजीब बनर्जी को पार्टी से निकालने के लिए एक अनुशासन समिति का गठन किया है। हालांकि, पार्टी की ओर से इसे खारिज किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि समाचार एजेंसी द्वारा 8 अगस्त को किया गया यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। इस तरह की किसी भी समिति में इस मामले में बैठक या चर्चाएं नहीं की है।

हाल में यह दावा किया जा रहा था कि राजीब बनर्जी को पार्टी से निकालने के अलावा भाजपा के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हाल में ही राजीब बैनर्जी ने बागी नेताओं के साथ टीएमसी के अभिषेक बनर्जी से कोलकाता कार्यालय में मुलाकात की थी। विधानसभा चुनाव से पहले राजीब बैनर्जी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से वह मैदान में उतरे लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद से लगातार वह भाजपा दूरी बनाने लगे। कई मौके पर उन्होंने पार्टी के खिलाफ वक्तव्य भी दिए। 

इसे भी पढ़ें: आदिवासियों पर हुई सियासत के बाद सदन की कार्यवाही को किया गया स्थगित

इन सबके बीच से न्यूज़ एजेंसी ने एक नेता के हवाले से यह भी दावा किया था कि राजीब बनर्जी को पार्टी की ओर से दो कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि राजीब बैनर्जी पार्टी में रहने को तैयार नहीं है। न्यूज़ एजेंसी के दावे के मुताबिक पार्टी के सदस्य ने कहा था कि वह भाजपा के फिलहाल सदस्य तो है लेकिन विपक्षी नेताओं के साथ वह लगातार बैठक कर रहे हैं। यह पार्टी विरोधी गतिविधि है। इसलिए उनके खिलाफ बड़ा निर्णय एक-दो सप्ताह के भीतर ले लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़