यूपी में मुस्लिम मतदाताओं पर भाजपा की नजर, इस रणनीति के तहत बढ़ रही है आगे

BJP
अंकित सिंह । Aug 18 2021 11:10AM

अब यह बात भी जान लीजिए कि उत्तर प्रदेश में हर विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता हैं। कहीं यह 60% तक है तो कहीं बिल्कुल कम लेकिन मान के चलना होगा कि उत्तर प्रदेश के हर सीट पर 1000 से 20000 वोटर को उपलब्ध है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार भाजपा पूरी तरह से अल्पसंख्यकों को एकजुट करने की कोशिश में है। इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक खास रणनीति बनाई है। अगर यह रणनीति अमल में आती है तो उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा सीट पर भाजपा को कम से कम 5000 मुस्लिम वोट मिल सकते हैं। अब यह बात भी जान लीजिए कि उत्तर प्रदेश में हर विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता हैं। कहीं यह 60% तक है तो कहीं बिल्कुल कम लेकिन मान के चलना होगा कि उत्तर प्रदेश के हर सीट पर 1000 से 20000 वोटर को उपलब्ध है

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार के सब्सिडी घटाने और कर बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने एक समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के 50 मजबूत कार्यकर्ता को चुनकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। एक कार्यकर्ता को 100 वोट पार्टी के पक्ष में दिलाने की बात कही जाएगी। अगर ऐसा होता है तो इसके तहत अल्पसंख्यक मोर्चा हर एक सीट पर 5000 मुस्लिम वोट की जिम्मेदारी ले रहा है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की प्रमुख खबरें: शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य सहकारी परिषद की बैठक

जमाल सिद्दीकी के मुताबिक कार्यकर्ताओं को इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। उनके आसपास के 20 घरों में ही जाना होगा और 100 वोट सुनिश्चित करने होंगे। इसमें उनके काफी रिश्तेदार भी आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने आकलन किया है कि ऐसे कई सीट है जहां भाजपा 5000 से कम वोटों से हारी है। ऐसे में अगर यह वोट हम अपने पाले में करने में कामयाब होते हैं तो यह हमारे लिए अच्छी बात होगी। हालांकि अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बनाए गए थे लेकिन इस बार मुस्लिम उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़