EC से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को अवैध घोषित करने की मांग की

BJP delegation
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2022 7:20PM

भाजपा ने मांग की है कि जिस तरीके से मतदान में गोपनीयता के नियम टूटे हैं। उसके आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गजेंद्र सिंह शेखावत और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार तेज है। देश में कुल 57 सीटें खाली हुई थी जिनमें से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए थे। लेकिन 16 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही थी। जिन राज्यों में वोटिंग हो रही थी उनमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है। इन सबके बीच इन राज्यों में राजनीतिक हलचल भी खूब रही। आज इन चारों राज्यों में वोटिंग हुई। वोटिंग को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की लड़ाई चुनाव आयोग की दहलीज पर आई ! कांग्रेस ने खारिज किए भाजपा के दावे

भाजपा ने मांग की है कि जिस तरीके से मतदान में गोपनीयता के नियम टूटे हैं। उसके आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत और जितेंद्र सिंह शामिल रहे। चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल में विवेक तन्खा, पवन बंसल, रंजीत रंजन शामिल थे। इन सब के पीछे महाराष्ट्र में फिलहाल वोटों की गिनती रुकी हुई है।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव का वो दिलचस्प मुकाबला, जब अहमद पटेल के सामने अमित शाह ने लगाई फिल्डिंग, फिर EC ने किया अनुच्छेद 324 का प्रयोग

इसको लेकर महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आ गया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग से अनुमति की आवश्यकता है। इसी के बाद मतगणना शुरु की जाएगी। खबर के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज से संबंधित हिस्सा मांगा है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का भी एक ट्वीट सामने आया है। अजय माकन ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे में हारने के डर से भाजपा ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़