कोरोना से जंग में सोनिया के सुझाव पर बीजेपी का पलटवार, खबरों में बने रहने के लिए कांग्रेस कर रही राजनीति

BJP

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस संबंध में पहले ही कई कदम उठा लिए हैं। संकट की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना चाहिए और कोरोना वायरस को मात देनी चाहिए। यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का वक्त नहीं है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जब देश कोरोना वायरस महामारी से पार पाने का प्रयास कर रहा है ऐसे वक्त में कांग्रेस खबरों में बने रहने के लिए ‘आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति’ कर रही है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जनता को गुमराह कर रहीं हैं। गांधी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर सरकार को कई सुझाव दिए थे। इसी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस संबंध में पहले ही कई कदम उठा लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 12वें दिन देश ने मनाई दिवाली, एक और पैकेज पर विचार कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कदम केन्द्र को सुझाए हैं उन पर वह उन राज्यों मेंअमल करे जहां उनकी सरकारों है। हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘संकट की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना चाहिए और कोरोना वायरस को मात देनी चाहिए। यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का वक्त नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़