BJP का दावा, PM ने तमिल को दूसरे राज्यों तक पहुंचाया, केंद्र पर हिंदी थोपने का आरोप गलत

Soundararajan
ANI
अंकित सिंह । Oct 19 2024 12:54PM

तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिल को दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया है। एक सवाल मैं मुख्यमंत्री स्टालिन से पूछ रहा हूं, सेनगोल विशिष्ट तमिल परंपरा का प्रतीक है।

तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने शनिवार को द्रमुक सरकार के इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र हिंदी थोप रहा है। डीएमके पर तीखा वार करते हुए सौंदरराजन ने कहा कि बार-बार, वे ऐसा दिखाना चाहते थे जैसे केंद्र सरकार हिंदी थोप रही है। दरअसल, हिंदू बनारस विश्वविद्यालय-तमिल पीठ का गठन किया गया है। महाराष्ट्र में, एक बंदरगाह का नाम राजेंद्र चोल के नाम पर रखा गया है और उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है।

इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल की जहरीली राजनीति ने दिल्ली के हवा-पानी को बनाया जहरीला', BJP का AAP पर निशाना

तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिल को दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया है। एक सवाल मैं मुख्यमंत्री स्टालिन से पूछ रहा हूं, सेनगोल विशिष्ट तमिल परंपरा का प्रतीक है। इसे संसद में स्थापित किया जाता है जहां अन्य राज्यों के सांसद भी आकर बहस करते हैं। उसके लिए उन्होंने क्या सम्मान दिया? सुंदरराजन को आश्चर्य हुआ कि द्रमुक तीन-भाषा नीति के खिलाफ क्यों है। उन्होंने कहा कि त्रिभाषा नीति से हिंदी नहीं सीखी जा रही है। त्रिभाषा नीति में मातृभाषा के अलावा कोई अन्य भाषा सीखना शामिल है। वे विरोध क्यों कर रहे हैं? दूसरे राज्य के लोगों ने तमिल सीखना शुरू कर दिया है, तो आप लोगों को अन्य भाषाएँ सीखने की अनुमति क्यों नहीं दे सकते?

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने शिंदे-फडणवीस-पवार के साथ घंटों तक किया मंथन, सीट बँटवारे का मुद्दा लगभग सुलझ गया है

शुक्रवार को एमके स्टालिन ने भाषाई विविधता और प्रतिनिधित्व पर चिंता जताई और चेन्नई दूरदर्शन के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ हिंदी माह के समापन समारोह के जश्न की कड़ी निंदा की। स्टालिन ने डीडी समारोह में "द्रविड़" भूमि की महिमा के संदर्भ के बिना, राज्य गान के विकृत प्रस्तुतिकरण की भी निंदा की, जिसमें राज्यपाल आरएन रवि ने भाग लिया। स्टालिन ने विकृत प्रस्तुतीकरण के लिए राज्यपाल को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि यह तमिलनाडु और उसके लोगों के प्रति राज्यपाल का "जानबूझकर किया गया अनादर" है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़