फेस्टिवल सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं Rose Gel, खिली-खिली होगी त्वचा

 glowing skin
Pixabay

फेस्टिव सीजन में निखार पाने के लिए हम सभी क्या-क्या नहीं करते, लेकिन फिर भी सुंतष्ट नहीं रहते हैं। अगर आप भी खिली-खिली त्वचा चाहते हैं तो इसके लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और सैलून जाने की कोई जरुरत नहीं है। आप बस इस उपाय के जरिए गुलाब जैसी त्वचा पा सकते हैं।

फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में सभी महिलाएं अपने चेहरे का निखार बढ़ाने और सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करती। अब आपको महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्टस इस्तेमाल करने की कोई जरुरत नहीं है। नहीं आपको फेशियल कराने की कोई जरुरत नहीं है। कई बार तो इतना सब कराने के बाद भी चेहरे पर रंगत नहीं आती है। इन सब चीजों से रंगत में फर्क तो दिख जाता है लेकिन कुछ दिन बाद त्वचा फिर से बेजान दिखने लगती है। तो चलिए जानते हैं गुलाब से जेल कैसे बनाएं, जो चेहरे की रंगत बढ़ाएगा।

गुलाब जेल बनाने के लिए सामग्री

- फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियां

- 2 चम्मच विटामिन ई

- 2 चम्मच एलोवेरा जेल

- राइस वॉटर

कैसे बनाएं गुलाब जेल

घर पर गुलाब जेल बनाने के लिए आप एक चम्मच चावल को पानी में अच्छे से धोने के बाद इसे थोड़े पानी में भिगो दें। कम से कम आधे घंटे तक भीग जाने के बाद इसके पानी को छान लें। इसके बाद पानी में फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाएं। फिर धीमी आंच पर कम से कम 5 मिनट तक उबलने दें। जब ये उबल जाए तो इसे छान लें और विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें और आपका गुलाब जेल तैयार है। इसे आप किसी कंटेनर में डालकर रख दें। इस जेल को आप 2-3 हफ्तो तक स्टोर करके रख सकते हैं। लेकिन, आप इसे फ्रिज में ही रखें। इस जेल को साफ चेहरे पर सुबह और रात में सोने से पहले लगाएं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़