BJP का दावा, पंजाब के लोग विकास के लिए Modi सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ

BJP claims
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 1 2024 8:12PM

भारतीय जनता पार्टी के लीगल एडवाइजर ने कहा कि चुनाव के समय उनका काम बहुत अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि चुनाव आयोग को जवाब देने और विपक्षी पार्टियों के आरोपों से कानूनी तरीके से निपटने के लिए लीगल सेल ही काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा को हमेशा परेशान किया गया है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पंजाब पहुंची। जहां भारतीय जनता पार्टी के लीगल एडवाइजर से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की।

बीजेपी लीगल सेल के एडवाइजर ने कहा कि चुनाव के समय उनका काम बहुत अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि चुनाव आयोग को जवाब देने और विपक्षी पार्टियों के आरोपों से कानूनी तरीके से निपटने के लिए लीगल सेल ही काम करती है। भगवंत मान सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा को हमेशा परेशान किया गया है। इसलिए चुनाव आयोग ने राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी किया है। इतनी परेशानियों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने धारा 370, राम मंदिर, वंदे भारत ट्रेन समेत तमाम विकास के मुद्दों को लेकर सरकार की तारीफ की और उम्मीद जताई कि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी ने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है। क्योंकि लोगों को समझ में आने लगा है कि स्पष्ट और टिकाऊ विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा कि दोनों ही पार्टियां मौका परस्त हैं और उनके पास देश के विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़