BJP का दावा, दिल्ली सरकार की विफलताओं से निराश दिल्ली वाले कह रहे हैं 'जायेगा केजरीवाल'

Virendra Sachdeva
ANI
अंकित सिंह । Aug 22 2024 7:21PM

12 मई 2024 को केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली की जनता से आवहण किया था की वह लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को वोट दें ताकि उन्हे जेल ना जाना पड़े, उन्होने नारा दिया जेल को वोट की चोट।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आज आम आदमी पार्टी द्वारा लगाये गये "केजरीवाल आयेंगे" होर्डिंग देख कर स्थापित हो गया है की यह पार्टी पूरी तरह आराजक है। जो व्यक्ति जेल में है और जिसे रिहा करना ना करना न्यायालय के विवेक पर है ऐसे मे उस व्यक्ति को लेकर होर्डिंग प्रचार अभियान छेड़ना ना सिर्फ न्यायालय की अवमानना है बल्कि लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाना है।

इसे भी पढ़ें: राहत मिलेगी या बढेंगी मुश्किलें? AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर HC ने सुरक्षित रखा आदेश

12 मई 2024 को केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली की जनता से आवहण किया था की वह लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को वोट दें ताकि उन्हे जेल ना जाना पड़े, उन्होने नारा दिया "जेल को वोट की चोट"। यही नारा उन्होने दिल्ली, पंजाब, गुजरात, हरियाणा जहाँ जहाँ चुनाव लड़ा वहाँ वहाँ दोहराया पर सभी जगह जनता ने आम आदमी पार्टी को नाकार दिया।  अभी मई में दिल्ली की 70 में से 52 सीटों पर जिस अरविंद केजरीवाल के आवाहण को जनता नाकार चुकी है वह किस मुंह से आज "केजरीवाल आयेंगे" के होर्डिंग लगवा रहे हैं यह समझ से परे है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली के जनता आज अरविंद केजरीवाल सरकार से पूरी तरह हताश है, बिजली के बिलों की लूट, पेयजल संकट, बरसात में जलजमाव एवं उससे हुई मौतों, नये राशन कार्ड एवं नई सामाजिक पेंशन ना बनना, चरमराई बस सेवा, टूटी सड़कें, उजड़े पार्क और ठप्प सरकारी अस्पताल एवं स्कूलों जैसी दिल्ली सरकार की विफलताओं से निराश दिल्ली वाले कह रहे हैं "जायेगा केजरीवाल"।

इसे भी पढ़ें: AAP ने Jammu Kashmir में चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फ्री बिजली और मोहल्ला क्लीनिक का वादा

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है हम हमेशा से कहते रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार एक विजनलैस सरकार है और दिल्ली के निर्माणाधीन अस्पतालों को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसे पढ़ कर अब यह स्थापित भी हो गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 13 चालू अस्पतालों के भवन अपग्रेडेशन, 4 नये अस्पतालों के भवन निर्माण एवं 7 चालू अस्पतालों को आई.सी.यू. अस्पताल बनाने का काम बिना आवश्यक मैडिकल उपकरणों एवं कर्मियों पर निर्णय लिये शुरू करना दर्शाता है की मकसद केवल भवन निर्माण से किक बैक पाना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़