भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक संस्कृति को बदला: रघुवर दास

bjp-changed-political-culture-under-modis-leadership-says-raghubar-das
[email protected] । Nov 14 2019 8:34AM

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भ्रष्टाचार जैसी गंभीर बीमारी से देश को छुटकारा मिल पाया है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए परिवारवाद की जड़ों को कुंद कर डाला है। दास ने भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान डालटनगंज, भवनाथपुर, गुमला आदि स्थानों पर राजनीतिक सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

इसे भी पढ़ें: झारखंड चुनावः भाजपा ने जारी की 52 उम्मीदवारों की पहली सूची, जेपी नड्डा को जीत का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भ्रष्टाचार जैसी गंभीर बीमारी से देश को छुटकारा मिल पाया है। आज डी बी टी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा आमजनों तक पहुंच रहा है। दास ने कहा कि युवा शक्ति, किसान शक्ति, महिला शक्ति के साथ झारखंड आगे बढ़ रहा है। यूएनडीपी की रिपोर्ट बता रही है कि झारखंड की जनता तेजी से गरीबी रेखा से ऊपर जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सीधा लाभ पहुँचाने वाली केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ और जमीनी स्तर पर उसका क्रियान्वयन ही भाजपा की पहचान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़