किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर ट्वीट करने पर बोली बीजेपी, देश में जब भी झूठ की राजनीति होती है, राहुल गांधी का हाथ होता है
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अपने संगठन को आगे नहीं बढ़ाना, अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना, परिश्रम नहीं करना और दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास करना राहुल गांधी जी की आदत बन चुका है।
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की ती जिसको लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पुरानी तस्वीर के जरिये भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब एफआईआर तक नौबत जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अपने संगठन को आगे नहीं बढ़ाना, अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना, परिश्रम नहीं करना और दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास करना राहुल गांधी जी की आदत बन चुका है।
इसे भी पढ़ें: क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात का चुनाव लड़ने आई है आम आदमी पार्टी? हार्दिक पटेल ने लगाए बड़े आरोप
संबित पात्रा ने कहा कि देश में जब भी भ्रम की, झूठ की राजनीति होती है, तो राहुल गांधी का हाथ होता ही है। आज राहुल गांधी ने किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर को ट्वीट कर उसे वर्तमान का फोटो बताया है। राहुल गांधी भली-भांती जानते हैं कि कांग्रेस अध्यक्षविहीन है, इसलिए कांग्रेस जमीन पर किसी भी विषय को उठाने के लिए असमर्थ है। इसलिए ये झूठे फोटो के माध्यम से राजनीति करने की कोशिश करते हैं।
LIVE: Press byte by Dr. @sambitswaraj at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/wTaSO5IDJc
— BJP (@BJP4India) September 6, 2021
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यध राहुल गांधी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए किसानों के महापंचायत के बाद आंदोलनकारी किसानों के समर्थन करते हुए ट्वीट किया था कि भारत का भाग्य विधाता डटा हुआ है और निडर है। इसके साथ ही उन्होंने किसान महापंचायत की भीड़ की एक तस्वीर भी ट्वीट की थी।
डटा है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2021
निडर है
इधर है
भारत भाग्य विधाता! #FarmersProtest pic.twitter.com/hnaTQV0GbU
अन्य न्यूज़