क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात का चुनाव लड़ने आई है आम आदमी पार्टी? हार्दिक पटेल ने लगाए बड़े आरोप

patel kejriwal
अभिनय आकाश । Sep 6 2021 12:19PM

हार्टिक पटेल ने अपरोक्ष रूप से आप को भारतीय जनता पार्टी की 'बी' टीम करार देते हुए ये इल्जाम लगाए हैं कि वो केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही गुजरात चुनाव में उतर रही है।

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इसको लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का खेल अभी से जारी हो गया है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अहमदाबाद का दौरा भी किया था। लेकिन अब कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के रण में आप की एंट्री पर सवाल खड़े किए हैं। हार्टिक पटेल ने अपरोक्ष रूप से आप को भारतीय जनता पार्टी की 'बी' टीम करार देते हुए ये इल्जाम लगाए हैं कि वो केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही गुजरात चुनाव में उतर रही है। 

इसे भी पढ़ें: अलग अंदाज में दिखे राजनाथ, भोजपुरी में दिया भाषण, खुद को गुजरात का बेटा बताते हुए कहा- मेरी मां का नाम गुजराती देवी

हार्दिक पटेल ने क्या कहा?

हार्दिक पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सिर्फ उन वोटरों को बांटने आ रही है, जो बीजेपी से नाराज हैं। उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि बीते 3 चुनावों से बीजेपी यहां तमाम नई पार्टियों को चुनाव में उतरने में मदद देती है। बीजेपी के ही करीबी लोग तमाम स्वतंत्र संगठन बनाकर चुनाव में आ जाते हैं, जिससे कि गैर बीजेपी वोट का बंटवारा हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या है डिजिटल डिटॉक्स चैलेंज ? जिसके लिए जैन मंदिरों के बाहर लग रहे पोस्टर

दिल्ली से मिल रही मदद 

आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले करते हुए हार्दिक ने कहा कि गुजरात में कोई तो इनकी मदद कर रहा है। ये मदद उन्हें दिल्ली से ही मिल रही है। हार्दिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों को गुजरात में प्रचार करने की छूट मिली है और ये कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। आप के बैनर्स हर सार्वजनिक जगहों पर हफ्तों लगे रहते हैं। लेकिन अगर किसी और ने ऐसा किया तो उसे तुंरत हटा दिया जाता है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़