क्या ममता का कोई राज जानते हैं कोलकाता के पुलिस आयुक्त: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि सीबीआई का दुरूपयोग किया गया है और मोदी सरकार संघीय ढांचे के खिलाफ काम कर रही है।
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई और राज्य की पुलिस के बीच टकराव से उत्पन्न राजनीतिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा ने सवाल किया कि क्या घोटाले की जांच करना अपराध है और क्या कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार कोई ‘राज’ जानते हैं जिसके कारण उनके लिये मुख्यमंत्री धरने पर बैठी हैं। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि सीबीआई का दुरूपयोग किया गया है और मोदी सरकार संघीय ढांचे के खिलाफ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को भ्रष्टों को बचाने की ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और जांच एजेंसी ने कानून सम्मत ढंग से काम किया। सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है और इसके सिपाही बिहार से उत्तर प्रदेश तक कथित भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे हैं और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं। प्रसाद ने कहा कि साल 2014 में कांग्रेस ने राहुल गांधी का बयान ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला मामले में 20 लाख लोगों को धन का नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़ें : CBI vs ममता मामले में CM को मिला विपक्ष का समर्थन, कहा- संस्थाओं से उठा भरोसा
Union Minister Ravi Shankar Prasad: In 2014 Congress tweeted Rahul Gandhi's statement that 20 lakh ppl lost their money in chit fund scam in West Bengal. We took oath on May 26,2014 so all these inquiries in Narada, Saradha scams started before us pic.twitter.com/xZYA2o68NF
— ANI (@ANI) February 4, 2019
उन्होंने कहा कि हमने 26 मई 2014 को शपथ ली, ऐसे में इन घोटालों की जांच शुरू हो चुकी थी। प्रसाद ने सवाल किया कि क्या घोटालों की जांच करना अपराध है। विपक्षी दलों की लामबंदी को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई गठबंधन नहीं है, हम इसे अवसरवादी गठबंधन कहते हैं। सीबीआई और राज्य पुलिस में टकराव से उत्पन्न स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि एक पुलिस आयुक्त राजनीतिक नेताओं के साथ धरने पर बैठा है। इसका क्या अर्थ है? प्रसाद ने कहा कि इस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठकर अरविंद केजरीवाल का अनुसरण कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया कि आयुक्त स्तर के लोक सेवक का धरने पर बैठना अभूतपूर्व है। उन्होंने पूछा कि यह क्या हो रहा है? उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच गतिरोध के मुद्दे पर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच गतिरोध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और रविवार का घटनाक्रम पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्थाओं के टूटने की ओर इशारा करता है।
इसे भी पढ़ें : CBI बनाम ममता मामले में मंगलवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले में सहयोग की उम्मीद जताते हुए यह भी कहा कि केंद्र को राज्यों में स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिए कार्रवाई करने का अधिकार है। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के बीच सिंह ने कहा कि रविवार को सीबीआई के अधिकारियों को सारदा घोटाले में जांच से कोलकाता पुलिस द्वारा रोका जाना अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि यह देश के संघीय राजनीतिक ढांचे पर खतरा है। उल्लेखनीय है कि चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ के प्रयास के बाद केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी रविवार शाम को कोलकाता में धरने पर बैठ गयीं।
सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें थाने ले गए। सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी।
Union Minister Ravi Shankar Prasad: What is happening? A Police Commissioner is sitting on a dharna with politicians? What is the meaning of this? By sitting on dharna West Bengal CM is following the footsteps of Arvind Kejriwal pic.twitter.com/QOwmBbqqbh
— ANI (@ANI) February 4, 2019
अन्य न्यूज़