अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें सिद्धू, अपनी पार्टी बना लें: अनिल विज
सिद्धू ने कहा कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। इससे एक दिन पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उनसे कहा था कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर राज्य की निजी बिजली कंपनियों से प्राप्त कोष के बारे में ट्वीट करें।
पंजाब में कांग्रेस के अंदर लगातार अंर्तकलह के खबरें है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव की स्थिति लगातार देखी जा रही है। इन सब के बीच सिद्धू के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। दूसरी ओर भाजपा नेता और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सिद्धू को लेकर तंज करता है। अनिल विज ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों में जाकर सिद्धू उन पार्टियों को खराब ना करें। अच्छा होगा कि वे अपनी पार्टी बना लें।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल विज ने कहा कि सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें। अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी पार्टी बना लें। आपको बताता है कि फिलहाल सिद्धू कांग्रेस में हैं। वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन अब उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लग रहे हैं।सिद्धू कौन-सी पार्टी में जाएंगे और कौन-सी पार्टी में नहीं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन मेरी उनको राय है कि वो बार-बार अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें। अच्छा ये है कि वो अलग से अपनी पार्टी बना लें: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/d6SLHFYL8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2021
इसे भी पढ़ें: PK ने राहुल के साथ बैठक कर पंजाब कांग्रेस का झगड़ा निपटा दिया? हरीश रावत बोले, तीन-चार दिनों में खुशखबरी आ जाएगी
इसी का संकेत देते हुए उन्होंने ट्वीट किया था। सिद्धू ने कहा कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। इससे एक दिन पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उनसे कहा था कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर राज्य की निजी बिजली कंपनियों से प्राप्त कोष के बारे में ट्वीट करें। सिद्धू ने ट्विटर पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की वीडियो साझा की जिसमें वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा की पिछली सरकार के दौरान ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को उठाने पर सिद्धू की तारीफ कर रहे हैं और मान खुद उन्हें ‘ईमानदार’ व्यक्ति बता रहे हैं।
अन्य न्यूज़