Muslim's Multiple Wives: हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- कई पत्नियां रखने की इजाजत नहीं दे सकते

Himanta Sarma
ANI

मुख्यमंत्री ने मोरीगांव में एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ''स्वतंत्र भारत में रहने वाले पुरुष को (पिछली पत्नियों को तलाक दिए बिना) तीन-चार महिलाओं से विवाह करने का अधिकार नहीं हो सकता।'' उन्होंने कहा, ''हम ऐसी व्यवस्था को बदलना चाहते हैं।''

असम में मुस्लिम पुरुषों की ओर से कई पत्नियां रखे जाने का मुद्दा फिर से गर्मा गया है क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उनकी पार्टी मुस्लिम पुरुषों की ओर से कई पत्नियां रखने के खिलाफ है। उधर, सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाय मुस्लिम पुरुषों को पिछली पत्नियों को तलाक दिए बिना कई शादी करने से रोकने के लिए कानून लाना चाहिए। 

हम आपको बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा ने यह बयान लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल पर तीखा हमला करते हुए दिया था। सरमा ने कहा था कि एआईयूडीएफ प्रमुख की सलाह के अनुसार महिलाएं '20-25 बच्चे' पैदा कर सकती हैं लेकिन उनके भविष्य में भोजन, कपड़े और शिक्षा पर होने वाला सारा खर्च धुबरी के सांसद अजमल को उठाना होगा। मुख्यमंत्री ने मोरीगांव में एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ''स्वतंत्र भारत में रहने वाले पुरुष को (पिछली पत्नियों को तलाक दिए बिना) तीन-चार महिलाओं से विवाह करने का अधिकार नहीं हो सकता।'' उन्होंने कहा, ''हम ऐसी व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। हमें मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए काम करना होगा।”

सरमा ने कहा, “हम 'सबका साथ सबका विकास' चाहते हैं। अगर असम के हिंदू परिवारों से डॉक्टर बनते हैं तो मुस्लिम परिवारों से भी डॉक्टर होने चाहिए।'' उन्होंने कहा कि कई विधायक ऐसी सलाह इसलिए नहीं देते क्योंकि उन्हें 'पोमुवा' मुसलमानों के वोट चाहिए। हम आपको बता दें कि पूर्वी बंगाल या वर्तमान बांग्लादेश के बांग्ला भाषी मुसलमानों को बोलचाल की भाषा में असम में 'पोमुवा मुस्लिम' कहा जाता है। महिलाओं पर अजमल की विवादास्पद टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "असम में, हमारे पास बदरुद्दीन अजमल जैसे कुछ नेता हैं। वे कहते हैं कि महिलाओं को जितने मुमकिन हो उतने बच्चों को जन्म देना चाहिए क्योंकि वह उपजाऊ भूमि हैं।" उन्होंने कहा कि एक महिला की प्रसव प्रक्रिया की तुलना किसी भूमि से नहीं की जा सकती है। सरमा ने कहा कि एक परिवार को उतने ही बच्चों को जन्म देना चाहिए जिन्हें वे बेहतर इंसान बनाने के लिए भोजन, कपड़े और शिक्षा प्रदान कर सकें।

इसे भी पढ़ें: हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- भारत जोड़ो की जरूरत नहीं, देश पहले से ही एक है

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है। हम स्वदेशी लोगों के लिए काम करते हैं, लेकिन हम सभी के लिए प्रगति चाहते हैं।'' सरमा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि मुसलमानों के छात्र, खासकर 'पोमुवा' मुस्लिम, मदरसों में पढ़ें और 'जोनाब' और 'इमाम' बनें। सरमा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार चाहती है कि सभी मुस्लिम बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए सामान्य स्कूलों और कॉलेजों में दाखिला लें।

हम आपको बता दें कि बदरुद्दीन अजमल ने दो दिसंबर को एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में 'लव जिहाद' पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के रूप में महिलाओं और हिंदू पुरुषों के साथ-साथ मुख्यमंत्री सरमा पर भी टिप्पणी की थी। धुबरी के सांसद ने कथित तौर पर मुसलमानों की तरह अधिक बच्चे पैदा करने के लिए हिंदुओं को कम उम्र में शादी करने की सलाह दी थी। उधर, मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उप नेता रकीब उल हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनशील मामले को धर्म से जोड़कर राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “सरकार संविधान की शपथ लेती है और उसे उसके दायरे में रहकर काम करना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि उन्हें मुस्लिम पुरुषों को कई विवाह करने से रोकने के लिए कानून लाना चाहिए। लेकिन तब तक राजनीतिक बयान नहीं देना चाहिए। रकीब उल हुसैन ने यह भी दावा किया कि हिंदू धर्म सहित सभी धर्मों में कई विवाहों की अनुमति थी, लेकिन 1950 के दशक में हिंदू संहिता विधेयकों के पारित होने के बाद इस पर रोक लगाई गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़