Bihar: राज्य सरकार के बैनर से तेजस्वी गायब! फोटो हटने से बढ़ी सियासी हलचल... Nitish Kumar हुए खामोश

Tejashwi and Nitish
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 10 2023 12:22PM

बिहार में महागठबंधन की सराकर में बीते कुछ समय से स्थिति ठीक नहीं चल रही है। इस सरकार में कापी खींचतान देखने को मिल रही है। कई मंत्रियों और अधिकारियों के बीच सरकार में मेल देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी भ्रष्टाचार के मामले में बुरी तरह घिर गए है।

बिहार में महागठबंधन की सराकर में बीते कुछ समय से स्थिति ठीक नहीं चल रही है। लगातार महागठबंधन में कई तरह की खटपट होने की जानकारी मिल रही है। इसी बीच नीतीश कुमार की राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ बैठक होने के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ जा सकते है। इस बात को और बल मिला जब राजगीर में 18 जुलाई से राजकीय राजगीर मलमास मेला की शुरुआत से पहले यहां लगाए गए पोस्टरों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का फोटो नजर नहीं आया है। इस दौरान नीतीश कुमार ने मेले का जायजा लिया मगर मीडिया से बात किए बिना चले गए।

इन पोस्टरों में सीएम नीतीश कुमार अकेले नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर और बैनर के सियासी गलियारों में काफी अलग मायने निकाले जा रहे है। तेजस्वी का फोटो ना होना अब चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही कई राजनीतिक अटकलबाजियां भी शुरू हो गई है। इससे पहले तक नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव हमेशा से नजर आए है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की राहें जल्द ही अलग हो सकती है।

गौरतलब है कि इन दिनों राजद नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर भी अपने विभाग के अधिकारी के खिलाफ बढ़ चढ़कर बोल रहे है। उनके इस रवैये से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठ रहे है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी भ्रष्टाचार के मामले में फंस चुके है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि लोकसभा 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार उनसे दूरियां बनाने में लग गए है। तेजस्वी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की पुष्टि होने के बाद से ही बिहार के सुशासन बाबू की की छवि पर भी नकारात्मक असर हो रहा है।

नीतीश ने नहीं दिया बयान
बता दें कि इस मामले पर अब तक नीतीश कुमार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वो लगातार अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों और नेताओं के साथ बैठक और चर्चा करने में जुटे हुए है। सियासी गलियारों में बिहार में हो रहे इस बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव के पोस्टर में जगह नहीं मिलने से उन्हें कड़ा संदेश देने की कोशिश की जा रही है। अगर राजद नेता ने खुद को सुधारा नहीं तो महागठबंधन की सरकार अलग भी हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़