Bihar: RJD सुप्रीमो पर बरसे नीतीश के विधायक, कहा- सठिया गए हैं लालू यादव, उनके कहने से राहुल गांधी नहीं बनेंगे पीएम

lalu nitish
Ani
अंकित सिंह । Sep 4 2023 6:22PM

जदयू नेता गोपाल मंडल ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की और भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी के कहने से कोई पीएम नहीं बन जाता।

जनता दल (युनाइटेड) के विधायक गोपाल मंडल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अगला संभावित प्रधानमंत्री बताने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आलोचना की और कहा कि किडनी प्रत्यारोपण के बाद वह सठिया गए हैं। जदयू नेता ने कहा कि सिर्फ किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। आपको बता दें कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एक मंच पर आए हैं। हालांकि, यहां प्रधानमंत्री पद के अनेक दावेदार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कतार में हैं। हालांकि, राहुल यादव लगातार अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी का समर्थन करते दिखाई दे रहे है। यही कारण है कि जदयू नेता ने इस तरह का बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें: 'मंगलयान-चंद्रयान की सफल लॉचिंग हो गई, लेकिन ‘राहुल यान’ पिछले 20 साल से लॉन्च नहीं हो पा रहा', राजनाथ का तंज

गोपाल मंडल ने क्या कहा

जदयू नेता गोपाल मंडल ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की और भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी के कहने से कोई पीएम नहीं बन जाता। लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और हमारे लोगों के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी का नाम ले लिया तो इसका मतलब ये नहीं कि वे (राहुल गांधी) पीएम बन जाएंगे। उनका (लालू प्रसाद यादव) किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और वे सठिया गए है। मंडल ने कहा, ''पटना की सभा में लालू ने राहुल गांधी से शादी करने को कहा और दूल्हे की बारात में जाना चाहते थे।''

इसे भी पढ़ें: उदयनिधि के बयान पर भड़के Rajnath Singh, बोले- कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन को मांगनी चाहिए माफ़ी

राहुल-लालू साथ-साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के प्रशिक्षु बन गए क्योंकि लालू ने कांग्रेस सांसद को बिहार की क्षेत्रीय विशेषता चंपारण मटन पकाने का तरीका दिखाया। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर सात मिनट का एक वीडियो जारी किया जिसमें 'शेफ' लालू यादव को कांग्रेस नेता को पकवान तैयार करने के निर्देश देते हुए देखा जा सकता है। इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने कहा था कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़