Bihar: मॉर्निंग वॉक पर निकले थे नीतीश के मंत्री, ऑटो ने मारी टक्कर, सिर और पैर में चोट, बॉडीगार्ड भी घायल
मंत्री और उनके अंगरक्षक को टक्कर मारने से पहले टेंपो काफी तेज गति से चल रहा था। इसके तुरंत बाद, मंत्री और उनके सहयोगियों को पास के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया।
बुधवार को सुबह की सैर पर निकले जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा को एक टेम्पो ने टक्कर मार दी, जिससे वह, उनके भाई और अंगरक्षक घायल हो गए। तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया और वे खतरे से बाहर हैं। घटना उस वक्त हुई जब मंत्री परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने अपने गांव पहुंचे थे और अपने बॉडीगार्ड और भाई के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। दावा किया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लगी है।
इसे भी पढ़ें: आईआईटी जाने वाले बच्चों का सपना पूरा कर रहा है सुपर-30, एक कमरे में Anand Kumar ने शुरु की थी कोचिंग, आज हो गए हैं 52 साल के
मंत्री और उनके अंगरक्षक को टक्कर मारने से पहले टेंपो काफी तेज गति से चल रहा था। इसके तुरंत बाद, मंत्री और उनके सहयोगियों को पास के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया। उनके दोनों हाथ और पैर में चोटें आई हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मंत्री उच्च रक्तचाप के साथ आए थे और उन्हें अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति के रूप में मधुमेह भी था। हालाँकि, सीटी स्कैन और एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें कुछ टांके लगाकर छुट्टी दे दी गई।
इसे भी पढ़ें: BPSC row: छात्रों के समर्थन में चिराग पासवान, लाठीचार्ज से हुए नाराज, सीएम नीतीश से की बात
सूत्रों के मुताबिक, टेंपो चालक ने मंत्री और उनके सहयोगियों को टक्कर मारने से पहले कथित तौर पर दो और लोगों को टक्कर मारी थी। ड्राइवर अभी भी फरार है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद के काफिले का एक वाहन पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें सवार चार महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार की रात जिले के ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के समीप हुआ।
अन्य न्यूज़