सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है बिहार: शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz Hussain
ani

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार देश के उद्योगपतियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है और इसके ब्रांड एम्बेसेडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार देश के उद्योगपतियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है और इसके ब्रांड एम्बेसेडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। शाहनवाज हुसैन ने 12 मई को नयी दिल्ली में बिहार के अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन के आयोजन की घोषणा करते हुए यह कहा। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, अडाणी समूह और दुबई का लुलू समूह भी इस निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेगा।

इसे भी पढ़ें: एक अक्टूबर से दिल्लीवासियों को विकल्प चुनने पर ही मिलेगी बिजली सब्सिडी : केजरीवाल

हुसैन ने कहा, ‘‘बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और यह निवेशकों के लिए विशेषकर कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और चमड़े के क्षेत्र में सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है क्योंकि राज्य दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) गलियारे के दायरे में आता है।’’

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती को परिसीमन पर नहीं है भरोसा, बोलीं- जनसंख्या के आधार की अनदेखी की गई

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा कि अवसंरचना विकास के मामले में उन्होंने राज्य के लिए बहुत काम किया है। यहां बिहार भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए रनवे तैयार कर दिया है और अब उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए दौर के लिए उड़ान भरेगा।’’ राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी बिहार के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और उनके नेतृत्व में राज्य देश में उद्योगपतियों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है।’’ हुसैन ने कहा कि बिहार देश में एथनॉल का केंद्र बनता जा रहा है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में 17 एथनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़