​​​​​​​फिर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मेरे सपने में आए राम, कहा- हमको सब बेच रहे, बचा लो

Chandrashekhar
ANI
अंकित सिंह । Sep 18 2023 6:51PM

यही कारण है कि भाजपा उनपर लगातार हमलावर है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने एक बार फिर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस में कुछ ऐसी सामग्री है जो पोटेशियम साइनाइड (जहर) के समान है।

लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित से बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर ने एक बार फिर से भगवान राम को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अब कहा है कि भगवान राम उनके सपने में आए थे। दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री सुपौल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भगवान राम मेरे सपने में आए थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बाजार में हमको बेच दिया है। हमको बिकने से बचा लो। इसलिए हम कभी-कभी इस तरह के बात कर देते हैं। दरअसल, शिक्षा मंत्री लगातार रामचरितमानस को लेकर अपने बयान देते रह रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी बातों से असहमति जता चुके हैं। तेजस्वी यादव ने उनके बयानों को निजी बता दिया था। लेकिन उनका यह बयान लगातार जारी है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के मंत्री ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की, भाजपा का पलटवार

यही कारण है कि भाजपा उनपर लगातार हमलावर है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने एक बार फिर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस में "कुछ ऐसी सामग्री है जो पोटेशियम साइनाइड (जहर) के समान है"। गुरुवार को हिंदी दिवस मनाने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए, चंद्रशेखर ने दावा किया कि रामचरितमानस में कई अच्छी चीजें हैं लेकिन कुछ "जहरीली चीजें" भी हैं। उन्होंने कहा कि यह वैसा ही है जैसे हम 55 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हैं और उसमें एक पोटैशियम साइनाइड मिला देते हैं। जब मैं ऐसी बातें बताता हूं तो वे मुझ पर आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ हूं लेकिन जब मोहन भागवत कहते हैं तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होती।

चन्द्रशेखर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, "चन्द्रशेखर सामाजिक विषाक्तता के स्रोत हैं। वह समाज में नकारात्मकता फैलाने को उत्सुक है। शिक्षा मंत्री शिक्षा और मानवता के लिए समान रूप से खतरा हैं। वह बार-बार रामचरितमानस और सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं। उन्हें और उनके नेता, जिन्होंने केवल नौवीं कक्षा पूरी की है, को सनातन और रामचरितमानस की समझ नहीं है। वास्तव में, राजद सामाजिक और राजनीतिक विषाक्तता का एक स्रोत है जो समाज में कलह का बीज बो रहा है। बिहार में हर तरफ हत्या, चोरी, बलात्कार और सांप्रदायिक तनाव जैसे अपराध देखने को मिल रहे हैं।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़