Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश एक सप्ताह की छुट्टी पर, ब्रिटेन यात्रा की योजना
इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को लगभग एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए, इस दौरान वह कुछ दिन विदेश में बिताएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री इसी कारण पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में भाग नहीं ले सके हैं।
वह शाम को अपनी दिल्ली जाने के लिए विमान में सवार हुए। नीतीश कुमार के बृहस्पतिवार को बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के साथ ब्रिटेन के लिए रवाना होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री काफी समय से ब्रिटेन में एक विज्ञान संग्रहालय का दौरा करने की योजना बना रहे थे, उनके अगले सप्ताह लौटने की संभावना है। इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़