नई सरकार, मंत्रिमंडल विस्तार, नीतीश कुमार बोले- जल्द ही विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा

Nitish
ANI
अभिनय आकाश । Aug 16 2022 2:02PM

कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि मैं आज एक बार फिर पूरे कैबिनेट की बैठक करूंगा। तेजी से काम करेंगे और जल्द ही विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा।

बिहार में महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक के बाद विधायकों की लिस्ट तैयार की गई। जिसके बाद आज आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस के 31 विधायकों ने शपथ ली है। आरजेडी को जेडीयू से ज्यादा मंत्री बने हैं। वहीं, कांग्रेस का कद पिछली बार की महागठबंधन सरकार से कम हो गया है।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार में JDU-RJD का दबदबा, मनोज झा बोले- हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा

कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि मैं आज एक बार फिर पूरे कैबिनेट की बैठक करूंगा। तेजी से काम करेंगे और जल्द ही विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। बिहार कैबिनेट में कुल 31 विधायकों ने शपथ ली है। जिनमें से आरजेडी 16, जेडीयू 11, कांग्रेस से दो, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली।जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय राजनीति के अजातशत्रु रहे अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि, कभी भूले नहीं जा सकते उनके किस्से

पांच-पांच के समूह में दिलाई गई शपथ 

विधायकों को पांच-पांच के समूह में शपथ दिलाई गई।पहले राजद के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू नेता विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। उनके बाद जदयू नेता अशोक चौधरी, श्रवण कुमार एवं लेसी सिंह, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं रामानंद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। फिर जदयू नेता मदन सहनी एवं संजय झा, राजद नेता ललित यादव एवं कुमार सर्वजित तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई। जदयू नेता शीला कुमारी एवं सुनील कुमार,राजद नेता चंद्रशेखर एवं समीर कुमार महासेठ तथा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गई। पांचवें समूह में जदयू नेता मोहम्मद ज़मा खान एवं जयंत राज तथा राजद नेता अनिता देवी, सुधाकर सिंह एवं जितेंद्र कुमार राय ने मंत्री पद की शपथ ली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़