Bihar: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर BJP का पलटवार, नित्यानंद राय बोले- ये बाबर और अफजल गुरु की पूजा करेंगे

nityanand rai
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2024 5:27PM

भाजपा नेता ने आगे कहा कि वे जो मंशा और नीति दिखा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि वे बाबर और अफजल गुरु की तस्वीरें टांगकर उनकी पूजा करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश को बाबर, अफजल गुरु या जिन्ना के 'जिन्न' की नहीं, अशफाक उल्ला खान और कैप्टन हामिद की जरूरत है।'

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा कि इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह (राम मंदिर) सांस्कृतिक स्वतंत्रता का मार्ग है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इन्हें भगवान राम और राम मंदिर से ऐसी क्या दुश्मनी है कि ये बार-बार इसका विरोध कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: RJD MLA फतेह बहादुर का नीतीश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किया समर्थन, बोले- अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा

भाजपा नेता ने आगे कहा कि वे जो मंशा और नीति दिखा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि वे बाबर और अफजल गुरु की तस्वीरें टांगकर उनकी पूजा करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश को बाबर, अफजल गुरु या जिन्ना के 'जिन्न' की नहीं, अशफाक उल्ला खान और कैप्टन हामिद की जरूरत है।' यहां भगवान राम की अखंडता की जरूरत है। वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऐसी गुलामी की मानसिकता से ईश्वर सबका पिंड छुड़ाएं... हम प्रार्थना करते हैं कि सबको विद्या प्राप्त हो और ऐसे लोगों के मानसिक कलेश समाप्त हों। ईश्वर सबको सुपथ की ओर लेकर बढ़ें।

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर तुम घायल हो जाओगे तो कहाँ जाओगे? मंदिर या अस्पताल? अगर आप शिक्षा चाहते हैं और अधिकारी, विधायक या सांसद बनना चाहते हैं तो क्या आप मंदिर या स्कूल जाएंगे? उन्होंने कहा कि फ़तेह बहादुर सिंह (राजद विधायक) ने वही बात कही जो सावित्रीबाई फुले ने कही थी. यहाँ क्या ग़लत है? उन्होंने सावित्रीबाई फुले का हवाला दिया। 

चंद्रशेखर ने सवाल करते हुए कहा कि क्या शिक्षा आवश्यक नहीं है?...उन्होंने कहा कि हमें छद्म हिंदुत्व और छद्म राष्ट्रवाद से सावधान रहना चाहिए...जब भगवान राम हममें से प्रत्येक में और हर जगह बसते हैं, तो आप उन्हें खोजने के लिए कहां जाएंगे? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि साइट्स जो आवंटन किया गया है उसे शोषण का स्थल बना दिया गया है, जिसका उपयोग समाज में कुछ षड्यंत्रकारियों की जेबें भरने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर ने अपनी बात नहीं बोली बल्कि उन्होंने तो हमारी माता सावित्री बाई फुले जो देश की पहली महिला शिक्षिका थी, उन्हीं की बात को दोहराया है। 

इसे भी पढ़ें: UP-Bihar की 9 लोकसभा सीटों पर है ओम प्रकाश राजभर की नजर, क्या BJP पूरी करेगी मांग

शिक्षा मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि षड्यंत्रकारियों ने उनके गले की कीमत लगा दी। लेकिन अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा, शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा अब आहूति नहीं देगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा आहुति नहीं देगा। षड्यंत्रकारी याद रखें कि बहुजन समाज के लोगों के इतना पसीना से इतना बड़ा समंदर बन जाएगा। विरोधी सात समंदर पार खड़े नजर आएंगे। यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री ने भागवान को लेकर इस तरह का बयान दिया है। वह पहले रामचरितमानस को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़