UP-Bihar की 9 लोकसभा सीटों पर है ओम प्रकाश राजभर की नजर, क्या BJP पूरी करेगी मांग

op rajbhar
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2024 12:08PM

अरुण राजभर ने यह भी कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनके पिता को आश्वासन दिया है कि उन्हें विस्तारित यूपी कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा, यह प्रक्रिया 16 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हिस्से के रूप में भाजपा से उत्तर प्रदेश से पांच लोकसभा सीटें और बिहार से चार लोकसभा सीटों की मांग की है। उनके बेटे  अरुण राजभर ने यह दावा किया है। राजभर के बेटे और एसबीएसपी के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सीट बंटवारे पर चर्चा की। राजभर ने 29 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: UP: मंत्री पद के लिए ओपी राजभर का दिल्ली में डेरा! JP Nadda के बाद Amit Shah से की मुलाकात

अरुण राजभर ने कहा कि शाह और नड्डा के साथ मुलाकात में उनके पिता ने उनकी पार्टी के लिए यूपी में गाजीपुर, बलिया, मऊ, सलेमपुर और चंदौली लोकसभा सीटें और बिहार से नवादा, वाल्मिकी नगर, सीवान और काराकाट लोकसभा सीटें मांगीं। अरुण राजभर ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने पार्टी नेता को भरोसा दिया है कि समय आने पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, इस बात की संभावना बेहद ही कम है कि राजभर की मांग को भाजपा पूरी करेगी। 

अरुण राजभर ने यह भी कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनके पिता को आश्वासन दिया है कि उन्हें विस्तारित यूपी कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा, यह प्रक्रिया 16 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एसबीएसपी अध्यक्ष ने जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ और बस्ती जिलों में भाजपा के लिए बड़ी रैलियां आयोजित करने की भी पेशकश की, जिसे दोनों नेताओं ने स्वीकार कर लिया है। 

एसबीएसपी ने पिछला यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था और छह सीटें जीती थीं। पार्टी ने सपा से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई। 2017 में उत्तर प्रदेश में बनी एनडीए सरकार में ओपी राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेद का हवाला देकर वह सरकार से अलग हो गए थे। राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़