संघ प्रमुख का बड़ा बयान, दुनिया में सबसे सुखी हैं भारत के मुसलमान

big-statement-of-sangh-chief-india-muslims-are-the-happiest-in-the-world
अभिनय आकाश । Oct 13 2019 11:22AM

भागवत ओडिशा के नौ दिन के दौरे के लिए शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वह अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की पहली बैठक में शिरकत करेंगे।

नौ दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। भागवत ने कहा कि दुनिया में सबसे सुखी मुसलमान भारत में मिलेंगे क्योंकि हम हिंदू हैं। भागवत ने कहा कि एकता के इस अनूठे अहसास के कारण मुस्लिम, पारसी और अन्य जैसे धर्मों से संबंधित लोग देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, 'पारसी भारत में काफी सुरक्षित हैं और मुस्लिम भी खुश हैं।' मोहन भागवत ने कहा, ''हिंदू एक संस्कृति का नाम है। जो भारत में रहने वाली सांस्कृतिक विरासत है। वो संस्कृति सभी को स्वीकार और सम्मान करने वाली संस्कृति है। जो दुनिया में एक मात्र ऐसी है। इसलिए विश्व में जब भी कोई देश लड़खड़या इस धरा के पास आया। भागवत ने किसी के प्रति कोई घृणा न होने पर जोर देते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य भारत में परिवर्तन तथा उसे बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के वास्ते देश में पूरे समाज को संगठित करना है, न कि केवल हिंदू समुदाय को।

बता दें कि भागवत ओडिशा के नौ दिन के दौरे के लिए शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वह अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की पहली बैठक में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके साथ भैयाजी जोशी भी होंगे। उन्होंने बताया कि आरएसएस कार्यकारिणी समिति की बैठक यहां एक निजी विश्वविद्यालय में 16 से 18 अक्टूबर तक होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़