राजस्थान पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, 5 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Rajasthan
ANI
अभिनय आकाश । Aug 31 2024 7:39PM

स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि टीम ने जिस स्कूल में परीक्षा हुई थी, उसके संचालक दिनेश सिंह चौहान को पकड़ लिया है।

राजस्थान पुलिस ने 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शनिवार को पांच प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) द्वारा हिरासत में लिए गए पांच आरोपी प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा और प्रभा बिश्नोई को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और जोधपुर के मंडोर प्रशिक्षण केंद्र से गिरफ्तार किया गया। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि टीम ने जिस स्कूल में परीक्षा हुई थी, उसके संचालक दिनेश सिंह चौहान को पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में तालाब में डूबने से चार स्कूली छात्राओं की मौत

उन्होंने बताया कि पेपर की व्यवस्था पौरव कालेर द्वारा की गई थी और इसे नरेश दान चरण और प्रवीण कुमार ने हल किया था। एसओजी ने पहले भी पेपर लीक मामले में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की कई गिरफ्तारियां की थीं। प्रॉक्सी उम्मीदवार का उपयोग करके 2021 में एसआई परीक्षा पास करने के आरोप में 15 उप निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों में एसआई भर्ती परीक्षा का टॉपर भी शामिल है। एसओजी ने जयपुर, अजमेर, ब्यावर और किशनगढ़ सहित राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी, जहां से प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को हिरासत में लिया गया था। अकेले जयपुर से 13 सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: निर्माणाधीन इमारत गिरी, राहत और बचाव कार्य जारी

पिछले महीने भी, पेपर लीक मामले में एक आरोपी के कथित अवैध रूप से निर्मित घर को चुरू जिले में अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चूरू नगर परिषद द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी विवेक भांभू ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़