छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा एक्शन, 7 नक्सलियों को किया ढेर, CM बोले- सुरक्षा बलों को सलाम

action by soldiers
ANI
अंकित सिंह । Dec 12 2024 2:07PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था जिसमें हमारे सुरक्षा बल 7 नक्सलियों को मारने में सफल रहे। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबुजमाढ़ शहर के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई। इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था जिसमें हमारे सुरक्षा बल 7 नक्सलियों को मारने में सफल रहे। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। 

इसे भी पढ़ें: सेना ने रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में हथियार जब्त

विजय शर्मा ने बताया कि पिछले 5 साल में 219 नक्सली मारे गए थे और इस साल 220 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। बस्तर पुलिस ने पुष्टि की कि गोलीबारी, जो लगभग 3 बजे सुबह शुरू हुई, जारी थी। नक्सलियों की मौजूदगी की जांच करने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है। बस्तर पुलिस ने कहा कि हम दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह से ही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में लगे हुए हैं। हमारी टीमें गहन अभियान चला रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: लद्दाख और कच्छ की चुनौती से निपटने की तैयारी, आर्टिकुलेटेड ऑल-टेरेन व्हीकल किए गए तैनात

यह ऑपरेशन बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक अलग घटना के बाद हुआ, जहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। मुठभेड़ के दौरान प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के कारण जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घायलों की पुष्टि की और कहा कि क्षेत्र में ऑपरेशन क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़