सेना ने रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में हथियार जब्त

arms
प्रतिरूप फोटो
ANI

एके राइफल, 400 से अधिक कारतूस के साथ तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 कारतूस के साथ दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सेना ने बुधवार को एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने माहोर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों के अनुसार ठिकाने से बरामद सामग्री में एक एके राइफल, 400 से अधिक कारतूस के साथ तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 कारतूस के साथ दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़